गाज़ियाबाद, जनवरी 16 -- गाजियाबाद। एक जनपद एक उत्पाद की तरह अब प्रदेश में एक जिला एक व्यंजन योजना इसी महीने शुरू करने की तैयारी है। इस योजना के तहत गाजियाबाद में सोया चाप को व्यंजन के रूप में पहचान मिल सकती है। क्योंकि यहां से इसी का प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है। जिला उद्योग केंद्र की ओर से सोया चाप को गाजियाबाद के प्रसिद्ध व्यंजन के रूप में पहचान दिलाने को भेजा है। इस माह ओडीओसी योजना के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस योजना को लांच करेंगे। संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में जिलों के लोकप्रिय व्यंजनों को वैश्विक पहचान दिलाना है। गाजियाबाद के व्यंजन के रूप में सोया चाप का प्रस्ताव भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...