बेगुसराय, जुलाई 23 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। सोयाबीन प्रत्यक्षण योजना में लूट की सीबीआई जांच एवं दोषी लोगों पर अविलंब कार्रवाई की मांग संयुक्त किसान मोर्चा ने की। किसान नेता अशोक प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की सोयाबीन के उत्पादन में वृद्धि के लिए चलाए जा रहे सोयाबीन प्रत्यक्षण योजना में बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा हो रहे भयानक लूट से किसानों के बीच भयानक आक्रोश है। बताया कि खुले बाजार में जो सल्फर 70 रु किलो बिकता है। इस स्कीम के तहत उसे 430 रुपए किलो की दर पर खरीदा गया है। जो सोयाबीन बीज खुले बाजार में 80 रुपए किलो बिकता है, सप्लायर बीज माफिया द्वारा एनएससी के नाम पर102 रु किलो का बिल बनाया गया है। चाहे पीएसबी हो या ट्राईकोडर्मा जिसकी कोई प्रमाणिकता नहीं है। पीएसबी बोतल पर 995 रु लीटर लिखा है जबकि बाजार में ज्यादा से ज्या...