अररिया, जून 1 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज प्रखंड के परवाहा पंचायत के वार्ड संख्या 10, महादलित टोला में शुक्रवार की देर संध्या सोयाबीन तेल से भरा एक ट्रेंकर अनियंत्रित होकर महेंद्र मल्लिक नामक ग्रामीण के घर में जा घुसा। जिससे घर में सो रहे परिजन बाल-बाल बच गये। घटना के संबंध में पीड़ित महेंद्र मल्लिक ने बताया कि उक्त ट्रैकर सोयाबीन तेल लेकर नेपाल जा रहा था, इसी दौरान अनियंत्रित होकर उनके घर में जा घुसा। जिससे बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने बताया कि करीब एक लाख रुपये की क्षति का अनुमान है। घटना की सूचना परवाहा पुलिस कैम्प प्रभारी अमरेंद्र कुमार को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...