नई दिल्ली, मई 29 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक ड्रग्स तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह ओडिशा से सोयाबीन की बोरियों में गांजा छिपाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करता था। पुलिस ने अनिल कुमार, जंग बहादुर और भुवनेश्वर सिंह के पास से 254 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। जंग बहादुर ट्रांसपोर्टर है और भुवनेश्वर इसका चालक है, जबकि अनिल गांजे का रिसीवर है। पुलिस उपायुक्त अपराध शाखा हर्ष इंदौरा ने बताया कि ओडिशा में बैठे दो मुख्य गांजा तस्करों के कहने पर आरोपी जंग बहादुर अपने ट्रक भेजता था। ओडिशा से गांजा लेकर गुजरात, हरियाणा, यूपी और दिल्ली-एनसीआर में रिसीवर को सप्लाई की जाती थी। हर ट्रिप के लिए भुवनेश्वर 60 हजार रुपये लेता था। आरोपी जंग बहादुर एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर से कई ट्रक चलाता है। डीसीपी ने बताया कि इंस्प...