रांची, अप्रैल 17 -- खूंटी, प्रतिनिधि। सोयको थाना क्षेत्र में तीन वर्ष पहले 442 किलोग्राम डोडा लदा पिकअप वाहन (डब्ल्यूबी 19एच 4024) पुलिस ने जब्त किया था। इस मामले में फरार आरोपी वाहन मालिक पश्चिम बंगाल के 30 वर्षीय सूरज साव को सोयको थाना प्रभारी पुअनि प्रभात रंजन पांडेय के नेतृत्व में गुरुवार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सोयको थाना में दो अप्रैल 2022 को एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। छापेमारी टीम में सायको थाना प्रभारी पुअनि प्रभात रंजन पांडेय, पुअनि राम सुधीर सिंह, पुअनि राजेन्द्र महतो सहित सैट- 35 बल सोयको थाना के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...