रांची, नवम्बर 20 -- खूंटी, संवाददाता। सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष केंद्र एवं सोयको थाना के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को सोयको थाना परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडे और सदर अस्पताल के उपाधीक्षक सह ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आनंद किशोर उरांव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शुभारंभ के बाद सबसे पहले थाना प्रभारी ने स्वयं रक्तदान कर उपस्थित पुलिसकर्मियों को प्रेरित किया। डॉ आनंद किशोर उरांव ने बताया कि 28 नवंबर तक जिले के विभिन्न थानों और सामाजिक संगठनों की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि एक यूनिट रक्त कई मरीजों के लिए जीवनदायी सिद्ध होता है। विशेष रूप से थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों को नियमित रक्त की आवश्यक...