बलरामपुर, दिसम्बर 19 -- बलरामपुर संवाददाता। महाराजा भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ बड़े ही धूमधाम से शुक्रवार को किया गया। पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। उद्घाटन मुकाबले में बेंगलुरु की टीम ने सोमैया के तीन गोलो की मदद से एकतरफा मुकाबले में हैदराबाद को हराया। वहीं दूसरे मैच में भुसावल रेलवे ने गुजरात के खिलाफ दो गोल से रोमांचक मुकाबला जीत लिया। इस जीत के साथ दोनों टीमें अगले दौर में पहुंच गई हैं। बेहतर प्रदर्शन करने वाले दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। एमएलके पीजी कॉलेज के खेल मैदान पर उद्घाटन मुकाबला केनरा बैंक बेंगलुरु बनाम स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया हैदराबाद के मध्य खेला गया। मैच शुरू होते ही बेंगलुरु की टीम ने हैदराबाद की टीम पर दबाव बनाना शुरू किया। मैच के 4वें मिनट पर बेंगल...