घाटशिला, नवम्बर 4 -- घाटशिला, संवाददाता। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन युवा और तेज तर्रार हैं। उन्हें तराश कर तैयार किया जा रहा है, समय आने पर मंत्री जरूर बनायेंगे। सोमेश को इतना ताकतवर बनायेंगे कि वे खुद क्षेत्र की बंद पड़ीं माइंसों को खुलवायेंगे। इससे क्षेत्र में रोजगार के साधन बढ़ेंगे और लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मुख्यमंत्री सोमवार को मुसाबनी प्रखंड के कुईलीसुता मैदान में गठबंधन प्रत्याशी सोमेश सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमेश कोड़ा कागज हैं, जनता जैसी अपनी किस्मत लिखना चाहती है, उसे लिख सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि झामुमो गरीब गुरबों की पार्टी है, वहीं दूसरी ओर भाजपा जैसी व्यापारियों की जमात है। व्यापारी सिर्फ लेना जानते हैं, देना नहीं, इसल...