घाटशिला, अक्टूबर 8 -- घाटशिला। धालभूमगढ़ प्रखण्ड अंतर्गत कानाश पंचायत के छौड़िया ग्राम समेत अन्य गांवो को दौरान सोमश सोरेन ने मंगलवार को किया। इस क्रम में ग्रामीणों ने अपने बातों को सोमेश चन्द्र सोरेन के समक्ष रखा। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए सोमेश चन्द्र सोरेन से कहा मूल रूप से पम्पू घाट में पुल का कार्य प्रारंभ हो चुका है । भारी बरसात के कारण सड़क की स्थिति दयनीय है। इसको सुधार करने की आवश्यकता है। सोमेश चन्द्र सोरेन ने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना। उन्होंने ग्रामीणों को अस्वस्थ किया कि समय पर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। इस अवसर पर प्रमुख देवला हांसदा, प्रखण्ड अध्यक्ष अर्जुन चन्द्र हांसदा,मुखिया अर्जुन मार्डी,मुखिया बिक्रम टुडू,कमल मंडल ,कालीपोदो गोराई, जगदीश भकत, सोनाराम सोरेन ,धीरेन पॉल...