घाटशिला, सितम्बर 3 -- घाटशिला, संवाददाता। हमने अगस्त में 11 दिनों के अंदर झारखंड के दो वीर योद्धा को खोया, जिसकी भरपाई बड़ी मुश्किल है। दिशोम गुरु शिबू सोरेन और दिवंगत शिक्षा मंत्री बाबा रामदास सोरेन ने झारखंड राज्य को लेकर काफी संघर्ष किया, लेकिन आज वो हमारे बीच नहीं हैं। उनके अधूरे कार्य को पूरा करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बाबा रामदास सोरेन के जाने के बाद घाटशिला विधानसभा के विकास की सारी जिम्मेदारी हम पर आ गई है, विधानसभा के कार्यकर्ता की बदौतल सारे अधूरे कार्य को पूरा करने का प्रयास करेंगे। उक्त बातें दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के बड़े पुत्र सोमेश सोरेन ने मंगलवार को घाटशिला के मांझी परगना महाल भवन में आयोजित विस स्तरीय कार्यकर्ता समागम को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में विधानसभा के लोगों ने झाम...