रांची, नवम्बर 22 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में नवनिर्वाचित सोमेश चंद्र सोरेन को विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने शुक्रवार को विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ दिलाई। इस दौरान वरिष्ठ झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी मौजूद रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने सोमेश सोरेन को शीतकालीन सत्र में जनमुद्दों को उठाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि जिन परिस्थितियों में बड़ी जीत दर्ज की है वह वाकई काबिले गौर है। मुख्यमंत्री ने सदस्य के रूप में शपथ लेने पर सोमेश को बधाई और शुभकामनाएं दी। झामुमो नेता कल्पना सोरेन ने अपने शुभकामना संदेश में सोमेश को सफल और जनसमर्पित कार्यकाल की मंगलकामना प्रेषित की। जनसेवा के नए अध्याय की शुरुआत शपथ ग्रहण के बाद विधायक सोमेश सोरेन ने कहा कि यह शपथ सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि घाटशिला की जनता के विश्वास, सं...