अल्मोड़ा, जून 26 -- सोमेश्वर संवाददाता। क्षेत्र के सकार गांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग ने गुरुवार को जहर गटक लिया। स्थानीय लोगों ने उसे राजकीय उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। बुजुर्ग मानसिक तौर पर अस्वस्थ बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, रामलीला मैदान सोमेश्वर के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति ने जहर खा लिया। स्थानीय लोगों ने रास्ते में बुजुर्ग को बेहोश पड़ा हुआ देखा। लोगों के अनुसार बुजुर्ग से मुंह से झाग निकल रहा था। साथ ही उसके हाथ में जहर की शीशी भी थी जो आधी खाली थी। आनन-फानन में लोग उसे निजी वाहन से राजकीय उप जिला चिकित्सालय सोमेश्वर लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने बुजुर्ग का प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने बताया कि व्यक्ति की पहचान सकार गांव निवासी महिपाल सिंह(65) पुत्र भूपाल ...