अल्मोड़ा, मई 19 -- सोमेश्वर। पुलिस थाना सोमेश्वर में क्षेत्र के कई संगठनों से जुड़े वरिष्ठ लोगों, व्यापारियों, पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने साइबर क्राइम, ऑनलाइन फ्रॉड, यातायात व्यवस्था, बाजार में अतिक्रमण, महिलाओं से जुड़े आपराधिक मामलों तथा बाहरी लोगों के सत्यापन से जुड़ी तमाम जानकारियां दी। तथा वरिष्ठ लोगों और पेंशनरों की समस्याओं को सुना। बैठक में मौजूद लोगों ने थानाध्यक्ष को कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने से जुड़े अनेक सुझाव भी दिए। पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों तथा व्यापारियों ने बाहरी क्षेत्र से आने वाले लोगों का पुलिस सत्यापन करने, मुख्य बाजार में जाम की समस्या से निपटने, टैक्सियों का संचालन और पार्किंग निर्धारित स्थान पर करने की मांग की। महिला उप निरीक्षक सोनू बाफिला ने महिलाओं की सुरक...