अल्मोड़ा, जुलाई 16 -- हरेले पर वन विभाग ने कौसानी, पैखाम और लोद अनुभाग में रेंजर मनोज कुमार लोहनी के नेतृत्व में पौधरोपण हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भी शिरकत की। यहां शिव राम, संजय जोशी, मनमोहन बोरा, गोपाल राम, पंकज सिह, ग्लोब लोहनी, आयुष नौटियाल, आकाश कुमार, नीरज सिंह, हिमांशु पंत, कुन्दन गैड़ा, दीपक पाण्डे, मुकुल बर्गली, राजू बिष्ट, रवि कुमार, दिनेश लाल, धीरेन्द्र उप्रेती, रीता, चादनी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...