अल्मोड़ा, अप्रैल 22 -- कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र विभिन्न गांवों में जनता की समस्याओं की सुनवाई की। लोगों ने पेयजल, सड़क, राशन कार्ड, स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने की समस्याएं उठाईं। कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुन अधिकारियों को निर्देशित कर मौके पर ही निदान किया। वहीं, कुछ समस्याओं पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। विकास कार्यों के लिए 25.5 लाख रुपये विधायक निधि से देने का ऐलान भी किया। उन्होंने महतगांव, सुतर गांव, ककलना, बूथ कुवाली क्षेत्र, कुवाली, पागसा में विकास कार्यों के लिए धनराशि स्वीकृत की। वहीं, पाखुला पेयजल लाइन के लिए 1.5 लाख रुपए, वूंगा रोड निर्माण के लिए 1.5 लाख रुपए स्वीकृत किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...