अल्मोड़ा, सितम्बर 30 -- कोतवाली क्षेत्र में मजदूरी करने वाली रामपुर यूपी निवासी महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। सोमेश्वर कोतवाली में एक महिला ने तहरीर दी थी कि वह मूल रूप से स्वार रामपुर यूपी के एक गांव की रहने वाली है। उसका परिवार सोमेश्वर में मेहनत मजदूरी करता है। उनके साथ मूल गांव के अन्य लोग भी काम करते हैं। आरोप है कि 21 सितम्बर की रात स्वार निवासी राशिद अली नामक व्यक्ति कमरे में घुस आया। युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की और दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। साथ ही एसएसपी देवेंद्र पींचा ने आरोप की गिरफ्तारी के लिए एसओ मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी रा...