अल्मोड़ा, सितम्बर 5 -- जिला पुलिस ने जगह-जगह गश्त कर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान क्षेत्र में प्रवेश करने और निकलने वाले वाहनों की तलाशी ली। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर बाहरी व्यक्तियों के पहचान पत्र जांचने के बाद ही आगे भेजा गया। बिना सत्यापन रह रहे लोगों को तत्काल सत्यापन कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा सीसीटीवी के माध्यम से धार्मिक स्थलों, मेलों, आयोजनों पर भी नजर रखी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...