अल्मोड़ा, फरवरी 15 -- सोमेश्वर। पुलिस का जगह-जगह जागरूकता अभियान जारी है। इसके तहत थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाजार में जागरूकता चौपाल लगाई। लोगों को नशे के दुष्प्रभाव बताए। साथ ही क्षेत्र में नशा तस्करी करने वालों की शिकायत पुलिस से करने की अपील की। इसके अलावा लोगों को हेल्पलाइन नंबर 112, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...