मोतिहारी, अक्टूबर 27 -- अरेराज,निसं। सोमेश्वरनाथ धाम अरेराज स्थित प्राचीन पार्वती पोखर छठ घाट पर अर्घ्य देने की तैयारी पूरी कर ली गई है। पार्वती तालाब के बीच सूर्य मंदिर का निर्माण कराया गया है जहां दूरदराज से पहुंचे श्रद्धालु अस्ताचलगामी व उदयाचलगामी सूर्य को आज अर्घ्य प्रदान करेंगे। जिले के विभिन्न हिस्से से छठ व्रत करने के लिए इस सोमेश्वर नाथ मंदिर में प्रतिवर्ष पहुंचते हैं और रात्रि में ईख के पौधे के समीप कोसी भर रात्रि जागरण करने के साथ सूर्य कोअर्घ्य प्रदान करते हैं। कमर भर पानी में छठ व्रती घंटों जलसाधना करते हैं। चार दिवसीय सूर्य षष्ठी व्रत साधना के महत्व की चर्चा करते हुए पीठाधीश्वर महंत स्वामी रविशंकर गिरि जी महराज कहते हैं कि भारतीय संस्कृति में भगवान भास्कर का स्थान और अद्वितीय है । समस्त वेद, स्मृति, भविष्यपुराण ,रामायण , महा...