अल्मोड़ा, अगस्त 27 -- हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की टीम पहुंची। टीम ने छात्र-छात्राओं को विवि की ओर से संचालित शैक्षणिक और कौशल मूलक कार्यक्रमों की जानकारी दी। उच्च शिक्षा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुक्त विश्वविद्यालय की टीम कॉलेज में पहुंची। कॉलेज में इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्राचार्य प्रो. अवनींद्र कुमार जोशी ने कहा कि वर्तमान शिक्षा का उद्देश्य नवाचार की सोच विकसित कर तकनीकी दक्षता हासिल करना, रोजगार और उद्यमिता की संभावनाओं को बढ़ाना है। क्षेत्रीय सहायक निदेशक रुचि आर्या ने विवि की ओर से संचालित विभिन्न शैक्षणिक और कौशल मूलक कार्यक्रमों की जानकारी दी। यहां डॉ. सुमित प्रसाद, प्रशासनिक अधिकारी उमा शंकर सिंह नेगी, संचालन अध्ययन केंद्र की समन्वयक डॉ. अमिता प्रकाश, ड...