मोतिहारी, अगस्त 10 -- अरेराज निसं। रक्षाबंधन का त्योहार शनिवार कोभाई बहनों केअटूट समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया। बिहार वॄक्ष सुरक्षा दिवस पर महामण्डलेश्वर व सोमेश्वरपीठाधीश्वर स्वामी रविशंकर गिरि जी महाराज ने शाकम्भरी पुष्प वाटिका के देव वृक्ष परिवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण सुरक्षा सहित भक्तों के कल्याण की कामना की।स्वामीजी ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन जिस प्रकार बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर सुरक्षा व समृद्धि की कामना करती है ठीक उसी प्रकार स्वस्थ्य समाज की परिकल्पना को साकार करने के लिए पर्यावरण की सुरक्षा जरूरी है।आज के दिन शाकम्भरी पुष्पवाटिका के देव वृक्षो को रक्षासूत्र लपेट कर हम सभी ने पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि जिन भाइयों को बहन नहीं है वे भी पण्डित पुजा...