मोतिहारी, जुलाई 22 -- अरेराज, निस। आध्यात्मिक मास सावन की दूसरी सोमवारी को बाबा सोमेश्वर नाथ अरेराज के दरबार में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। कामदा एकादशी व रोहिणी नक्षत्र युक्त सर्वार्थसिद्धि योग में विभिन्न नदियों से जलबोझी कर बाबा दरबार में जलाभिषेक कर श्रद्धालु पुण्य केभागी बने। अपनी बहन की सुनी गोद को भरने की मन्नत के साथ देवभूमि हरिद्वार से 31 लीटर गंगाजल को भरकर कांवर यात्रा करते हुए एक युवक नंगे पांव चलकर बाबा दरबार मे हाजिरी लगा बाबा का जलाभिषेककिया । उमड़ी भीड़ को देखते हुए मन्दिर प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा हित मे लिए गए निर्णय के आलोक में प्रधान पुजारी द्वारा महंत व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गर्भगृह की प्रथम पूजा सम्पन्न करने के बाद रात्रि के 01बजे मन्दिर के पट क...