घाटशिला, दिसम्बर 15 -- घाटशिला, संवाददाता। बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मैच में सोमिया इलेवन जमशेदपुर, लालडीह ब्वॉयज धरमबहाल, पार्थ इलेवन जमशेदपुर और चंदन स्ट्राइकर जीत दर्ज करके अगले राउंड में प्रवेश कर कर गई। दिन के खेले गए पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए फैमिली ब्वॉयज निर्धारित आठ ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 58 रन बनाई। उनकी ओर से बल्लेबाज शंकर ने दो छक्के की मदद से 13 रन और संजय ने एक छक्के की मदद से 12 रन का योगदान दिया। विपक्षी टीम की ओर से गेंदबाज अभिजीत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में मात्र दो रन देकर चार विकेट हासिल किया। जवाबी पारी खेलने उतरी सोमिया इलेवन मात्र 3.3 ओवर में एक विकेट खोकर 59 रन बनाकर 9 विकेट से जीत हासिल कर ली। उनकी ओर से बल्लेबाज धीरज ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए पांच...