नई दिल्ली, जनवरी 31 -- सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में ढहाई गई विवादित दरगाह पर एक से तीन फरवरी तक 'उर्स' उत्सव आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने आवेदन पर विचार करने से इनकार करते हुए कहा कि मुख्य मामले पर सुनवाई किए बिना इसे '(उर्स' उत्सव) आयोजित मंजूरी नहीं दी जा सकती।सरकार ने क्या कहा सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने गुजरात के संबंधित अधिकारियों का पक्ष रखते हुए कहा कि हिंदू धार्मिक अनुष्ठानों सहित किसी भी गतिविधि की अनुमति उस भूमि पर नहीं दी जा रही है, जिस पर पहले अतिक्रमण किया गया था। हालांकि, आवेदक की ओर से पेश हुए अधिवक्ता ने तर्क देते हुए अदालत को बताया कि सरकार की अधिसूचना है कि यह एक संरक्षित स्मारक है। मेहता ने पुरातत्व विभाग के जवाब का हवाला देते ...