मेरठ, मई 13 -- बुद्धपूर्णिमा के चलते मेडिकल अस्पताल की ओपीडी सुबह 11 बजे तक संचालित की गई। सोमवार होने की वजह से अस्पताल में मरीजों की भीड़ रही। दोपहर तक अस्पताल में 12 सौ से ज्यादा मरीज इलाज के लिए ओपीडी पहुंचे। ओपीडी में अधिकांश मरीज गर्मी के सताए पहुंचे हुए थे। सबसे ज्यादा भीड़ बाल रोग विभाग, मेडिसिन और त्वचा रोग विभाग में पहुंची। मौसम में आए बदलाव से अस्पतालों में वायरल, निमोनिया और फेफड़ों में संक्रमण के मरीज बढ़ रहे हैं। मेडिसिन, बाल रोग विभाग, नेत्र रोग और त्वचा विभाग की ओपीडी में 30 फीसदी मरीज वायरल बुखार, सांस लेने में तकलीफ, गले में खराश, बदन दर्द, आंखों में लालीपन और जुकाम के पहुंच रहे हैं। तेज धूप के साथ बढ़ गई गर्मी संभलकर रहें फिजिशियन प्रो. डॉ. अरविंद का कहना है कि बच्चों और बुजुर्गों को सुबह-शाम ध्यान देने की जरूरत है। बाल...