रुडकी, मई 3 -- महाराज ओमजी वैदिक ने बताया कि सोमवार से शूरसेन नगर की भूमिया कॉलोनी में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कलयुग में पाप बढ़ता जा रहा है जिसके चलते श्रीमद्भागवत कथा आदि का पाठ होते रहना चाहिए। रोज शाम चार बजे से सात बजे तक भागवत गुणगान किया जाएगा। इसके बाद 11 मई को विशाल भंडारे के साथ श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...