मेरठ, जून 6 -- गृहकर विभाग का पोर्टल सोमवार से शुरू हो जाएगा। लखनऊ में हुई मीटिंग के बाद पोर्टल को शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया। नगरायुक्त ने भी इस पर अपनी सहमति दे रही है। गृहकर विभाग के पोर्टल बंद होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। इससे न गृहकर जमा हो रहे थे और न ही गृहकर संबंधी कोई जानकारी मिल रही थी। 31 मार्च आधी रात के बाद से नगर निगम के गृहकर विभाग का पोर्टल बंद हो गया था। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी शिव कुमार गौतम ने बताया कि विभाग में जमा हुए गृहकर को अपडेट करने के लिए शासन से पोर्टल को बंद कर दिया जाता है। मई में पोर्टल चालू होना था लेकिन गृहकर की त्रुटियों को अपडेट किया जा रहा था। लखनऊ में हई मीटिंग के बाद पोर्टल चालू करने का निर्णय लिया गया। नगरायुक्त ने भी इस पर अपनी सहमति दे है। आज नगर निगम में लगेगा समाधान दिवस नगर न...