हाथरस, जुलाई 12 -- फोटो, 1, सासनी के नगर पंचायत पर कांवड यात्रा को लेकर बना शिविर सोमवार से शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक होगा शुरू सासनी, संवाददाता। श्रावण मास का पावन महीना आज शुक्रवार से शुरू हो गया। सोमवार से शिवालयों पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। एक दिन पहले ही मंदिरों को भव्य रूप से सजा-संवार कर तैयार कर दिया गया है। नगर में कस्बा पुलिस चौकी महादेव मंदिर, वीलेश्वर महादेव बनखंडी महादेव मंदिर, श्री हनुमान जी पुलिस चौकी के निकट महादेव मंदिर सहित देहातों में भी तमाम शिवालयों में पूरे माह मेले जैसा माहौल देखने को मिलेगा। मंदिरों की ओर से भी आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैयारियों को गुरुवार को अंतिम रूप दिया गया। शहर के निकट वीलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थापित शिवलिंग पर भोर से ही श्रद्धालुओं का ...