नोएडा, अक्टूबर 11 -- नोएडा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम सोमवार से वाहनों की जांच का विशेष अभियान चलाएगा। इसमें बिना फिटनेस, बगैर परमिट और अन्य नियमों का उल्लंघन कर दौड़ने वाले वाहनों की व्यापक स्तर पर जांच होगी और कार्रवाई की जाएगी। इसमें वाहनों के चालान और सीज की कार्रवाई शामिल है। प्रवर्तन अधिकारी के अनुसार लोग कमियों के साथ अपने वाहन को सड़क पर न चलाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...