हरिद्वार, अगस्त 5 -- जिला अस्पताल के जर्जर भवन को लेकर लंबे समय से चल रही स्थानांतरण प्रक्रिया अब रफ्तार पकड़ चुकी है। सोमवार से जिला अस्पताल की आपातकालीन सेवाएं मेला अस्पताल में संचालित होना शुरू हो जायेंगी। मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सिंह की अध्यक्षता में जिला अस्पताल में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. आरबी सिंह, मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सक एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान जिला अस्पताल के भवन की स्थिति, वर्तमान सेवाओं की उपलब्धता और स्थानांतरण की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...