मथुरा, नवम्बर 11 -- मथुरा। सोमवार से मथुरा में जमीनों के नए सर्किल रेट लागू हो गए। सोमवार की शाम से नए सर्किल रेट से संपत्तियों के बैनामे होने लगे। जिलाधिकारी सीपी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सब रजिस्ट्रारों की बैठक के बाद सोमवार की शाम सर्किल रेट बढ़ाने पर मुहर लग गई। जनपद में नए सर्किल रेट की सूची जारी होने से रजिस्ट्री शुल्क में 10-15 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है। वर्ष 2025-26 की सूची के अनुसार मथुरा में कृष्णा नगर और वृंदावन में विद्यापीठ चौराहे से इस्कान रोड के आसपास की जमीन सर्वाधिक महंगी हुई है। स्टांप एवं पंजीयन विभाग की ओर से शहर और देहात में आवासीय और व्यावसायिक जमीनों के रेट अलग-अलग तय किए गए हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में विकास के हिसाब से 10 से 15 प्रतिशत तक सर्किल रेट बढ़ाए गए हैं। इसके लागू होते ही जमीन खरीद के समय इसी सर्किल रेट...