हाजीपुर, सितम्बर 23 -- गोरौल,संवाद सूत्र। सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते के वेदमयी ध्वनि से प्रखंड क्षेत्र भक्तिमय हो गया। मां भगवती के विभिन्न रूपों की पूजा आराधना किया जा रहा है। क्षेत्र के कटरमाला चौक, बेलबर घाट, गोरौल चौक, अंधारी गाछी, गोरौल बाजार, कर्पूरी चौक, सहित अन्य जगहों पर भी शारदीय नवरात्र को लेकर विभिन्न मंदिरों एवं देवी स्थानों पर भव्य पंडाल निर्माण कराया जा रहा है। लोग अपने घरों में भी मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर रहे हैं। मां की आराधना एंव भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र भक्ति मय हो गया है। विद्वान पंडित उदय शंकर मिश्र ने बताया कि शारदीय नवरात्र का आध्यात्मिक महत्व आज भी है। शारदीय नवरात्र आत्मशक्ति अर्जित करने का अवसर देता है। आंतरिक शक्ति से ही उत्साहित हो कर लोग सफलता के पथ प...