आरा, नवम्बर 7 -- आरा। निज प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त होने के बाद मुख्यालय सहित जिले के वैसे कॉलेज जिनका अधिग्रहण हुआ था, वहां अब सोमवार से पठन-पाठन शुरू हो जाएगा। अधिग्रहण वाले कॉलेजों से जवान अब जाने लगे हैं। शनिवार तक ऑनलाइन पठन-पाठन की व्यवस्था की गई है। सोमवार से कॉलेज खुल जाएंगे। मालूम हो कि आरा में एसबी कॉलेज, जगजीवन कॉलेज,आदि में जवानों के आवासन की व्यवस्था की गयी है। यहां सैकड़ों जवान ठहरे हुए थे, जबकि जैन कॉलेज में चुनाव के लिए कर्मियों को सामग्री दी जा रही थी, जबकि महाराजा कॉलेज में प्रशिक्षण हो रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...