गोरखपुर, जुलाई 18 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। पॉम पैराडाइज बहुमंजिला आवासीय परियोजना में बने ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी फ्लैटों के पंजीकरण का इंतजार अब खत्म होने वाला है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण सोमवार से पंजीकरण शुरू करेगा। नए सिरे से फ्लैटों की कास्टिंग करने पर कीमतों में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। 120 फ्लैट के लिए पंजीकरण आनलाइन मोड पर होगा। लॉटरी ऑनलाइन या आफलाइन होगी इस पर निर्णय बाद में किया जाएगा। देवरिया बाईपास पर निजी कालोनी पॉम पैराडाइज विकसित है। नियमानुसार 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस एव एलआईजी फ्लैट बनाने थे। प्रथम चरण में 160 फ्लैट बने जिनमें 80 ईब्डल्यूएस और इतने ही एलआईजी फ्लैट बनाए गए। इनमें से 40 फ्लैट खोराबार आवासीय टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना में जमीन देने वाले काश्तकारों के लिए आरक्षित हैं इनमें 10 एलआईजी और 30 ईडब्लयूएस श्रे...