लखीसराय, जनवरी 17 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान एवं पारदर्शी प्रशासन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा 19 जनवरी से एक नई पहल की शुरुआत की जा रही है। इस पहल के तहत प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को सभी विभागों के पदाधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर आम लोगों की समस्याएं सुनेंगे तथा उनके आवेदन स्वीकार करेंगे। इस संबंध में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था मंत्रिमंडल के पत्र एवं सचिवालय के आलोक में सभी विभागों द्वारा लागू की जा रही है। सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि जनता को एक निश्चित दिन एवं समय पर अपनी बात रखने का अवसर मिल सके। डीएम ने निर्देश दिया है कि यदि किसी कार...