सहरसा, जनवरी 14 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सात निश्चय-3 के सातवें निश्चय 'सबका सम्मान-जीवन आसान के अंतर्गत बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के त्वरित निष्पादन को लेकर ऊर्जा सचिव सह बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह ने सभी आपूर्ति अंचल कार्यालयों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। ऊर्जा सचिव ने सभी बिजली पदाधिकारी को प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को अनिवार्य रूप से अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने का निर्देश दिया। यह व्यवस्था 19 जनवरी से लागू होगी। निर्देशानुसार, सभी अंचल ,प्रमंडल,अवर प्रमंडल एवं सेक्शन कार्यालय में सोमवार को दोपहर 12:30 बजे से 2 बजे तक और शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से 4:30 बजे तक बिजली उपभोक्ताओं की श...