नई दिल्ली, जुलाई 18 -- सावन के हर सोमवार में शिव जी के भक्त व्रत करते हैं। अब व्रत में कुछ ना कुछ फलाहारी बनता है। एक जैसी खीर और साबुदाना की खिचड़ी खाकर बोर हो चुके हैं। तो इस बार व्रती लोगों के लिए बनाएं साबुदाने की रसमाई। जिसका टेस्ट लाजवाब है और ये उन लोगों के लिए भी बढ़िया हैं जो छेने वाली रसमलाई को कम पसंद करते हैं। तो बस नोट कर लें साबुदाने की रसमलाई बनाने की रेसिपी। साबुदाने की रसमलाई बनाने के लिए बहुत सारी सामग्री और समय दोनों की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस जान लें बनाने का तरीका।साबुदाना रसमलाई बनाने की सामग्री एक कप साबुदाना एक लीटर दूध कटे हुए बादाम और काजू चीनी आधा कप केसर के धागेसाबुदाना रसमलाई बनाने की रेसिपी -सबसे पहले साबुदाने को लेकर अच्छी तरह से धो लें। -फिर पानी डालकर इसे सात से आठ घंटे के लिए भिगो दें। वैसे साबुदाना कम समय ...