बलरामपुर, जून 3 -- समस्या बिजली की आवाजाही से लोगों की नींद हुई हराम, सड़क पर टहलकर समय बिताने को मजबूर दिखे लोग तराई क्षेत्र में लो वोल्टज बनी मुसीबत का कारण, घर में लगे फंखे के नहीं डोलते पर बलरामपुर, संवाददाता। जिले में सोमवार रात विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था बदहाल रही। लगभग चार घंटे तक हुई कटौती ने लोगों के रात की नींद छीन ली। मोहल्ला टेढ़ी बाजार, पहलवारा, खलवा व पूरबटोला में सोमवार रात लगभग चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। पूरी रात बिजली की आवाजाही से लोगों की नींद हराम हो गई। अधिकतर लोगों ने रात में सड़क पर टहलकर समय बिताने को मजबूर दिखे। यही हाल सदर के ग्रामीण क्षेत्रों का भी देखने को मिला। हरिहरंगज फीडर से हो रही कटौती के कारण शेखरपुर, नरायनपुर, कलंदरपुर सहित दर्जनों गांव के लोगों को समस्याएं उठानी पड़ी। वहीं तराई क्षेत्र में सबसे ...