भागलपुर, नवम्बर 25 -- भागलपुर। विक्रमशिला सेतु बरारी पुल पर सोमवार की देर रात तक भीषण जाम लगा रहा। इस दौरान काफी संख्या में भारी वाहन के अलावा चार पहिया वाहन भी घंटों कतार में लगी रही। इस दौरान शादी में जाने वाले बाराती गाड़ी में भी जाम में फंसे रहे। जाम इतना भीषण था कि बारात जाने वालों को काफी समस्या झेलनी पड़ी। इस दौरान यातायात काफी चरमराया हुआ था। पुलिस जाम छुड़ाने के लिए जद्दोजेहद करती दिखी। एक घंटे तक ट्रक की लंबी कतारें लगी रही। जीरोमाइल से लेकर जाह्नवी चौक तक जाम लगा रहा। इस दौरान शादी में जाने वाले लोगों की काफी देर हुई। टीओपी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि ओवरटेकिंग के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...