नई दिल्ली, अगस्त 9 -- पश्चिम बंगाल सरकार और निर्वाचन आयोग के बीच में टकराव बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा अधिकारियों का निलंबन न करने की सार्वजनिक घोषणा के बाद शुक्रवार को निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत को नया नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को चार अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश पर अमल करने और कार्रवाई की अनुपालन रिपोर्ट जमा करने के लिए 11 अगस्त दोपहर 3 बजे की डेडलाइन दी है। चुनाव आयोग के सचिव सुजीत कुमार मिश्रा द्वारा जारी किया गया यह नोटिस सीएम ममता की सार्वजनिक घोषणा के एक दिन बाद सामने आया है। अपनी घोषणा में ममता ने नौकरशाही के अधिकारियों के पहरेदार के रूप में उनके साथ खड़े होने का आश्वासन दिया था। उन्होंने चुनाव आयोग पर तंज कसते हुए कहा था कि वह निलंबन आदेश का पालन...