जमशेदपुर, नवम्बर 29 -- जमशेदपुर । एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्नातकोत्तर डॉक्टरों को सोमवार को छात्रावास की चाबी मिलेगी। छात्रों ने बताया कि वे लोग शनिवार को प्राचार्य के पास मिलने गए थे। उन्होंने आश्वासन दिया है कि छात्रावास के लिए खाता खोला जा रहा है। सोमवार को पैसे देकर अपना अलॉटमेंट करा सकते हैं। उसी दिन उन्हें छात्रावास के कमरे की चाबी दे दी जाएगी। जानकारी हो कि दो भवनों में इन 30 पुरुष एवं 30 महिला स्नातकोत्तर डॉक्टरों को छात्रावास में कमरे दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...