सुल्तानपुर, सितम्बर 13 -- कुड़वार, संवाददाता । बहलोलपुर में छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संज्ञान में लिया है। वे सपा के एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए सोमवार को पीड़ित के घर भेज रहे है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल 15 सितम्बर को सुलतानपुर जायेगा। पत्र में कहा गया है कि बहलोलपुर गांव निवासी दिनेश गुप्ता की पुत्री को दबंग व्यक्तियों द्वारा अगवा करके सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या करके शव को पेड़ से लटका दिया गया। इसी सम्बन्ध में शोकाकुल परिवार से मिलने हेतु सपा के प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव, सांसद रामभुआल निषाद, विधायक मो ताहिर खां, धर्मेन्द्र सोलंकी, रामकुम...