कोडरमा, सितम्बर 8 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। आयुष्मान भारत- मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कोडरमा स्थित सदर अस्पताल में अब प्रत्येक सोमवार को निःशुल्क न्यूरो परामर्श और योजना के अंतर्गत मुफ़्त ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध होगी। मरीज सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक ओपीडी में न्यूरोसर्जन डॉ. डीएम प्रसाद (एमसीएच न्यूरोसर्जरी) से मिलकर परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। यहां मस्तिष्क, रीढ़ (स्पाइन) और नसों से संबंधित बीमारियों का परामर्श एवं इलाज कराया जा सकेगा। सिर दर्द, चक्कर आना, हाथ कांपना, ब्रेन ट्यूमर, मिर्गी, उल्टी, लकवा, स्पाइनल इंजरी, हाइड्रोसेफेलस (सिर में पानी भरना), गर्दन व पीठ दर्द, सिर में चोट, मस्तिष्क में खून का थक्का, सिर का आकार बढ़ना, हाथ-पैर में झनझनाहट, स्पाइनल ट्यूमर, स्लिप डिस्क आदि का इलाज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान क...