मिर्जापुर, मई 4 -- मिर्जापुर। 33/11 केवी बिजली उपकेंद्र सखौरा से पोषित 11 केवी टाऊन नंबर-4 पोषक पेयजल योजना के इंटरमीडिएट पोलिंग एवं केबिल सोमवार को लगाया जाएगा। जिसके चलते सुबह 10 से दोपहर बाद तीन बजे तक नगर के सखौरा,गोसाई तालाब,पक्का पोखरा, अर्जुनपुर व नैपुरवा की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। नगरीय विद्युत विरतण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार श्रीवास्तव ने उपभोक्ताओं से पेजयल आदि की अग्रिम व्यवस्था कर लेने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...