जमुई, जुलाई 29 -- चन्द्रमंडीह, निज संवाददाता सावन की तीसरी सोमवारी पर उमड़ा शिव भक्तों का जनसैलाब।हर हर महादेव, ॐ नम: शिवाय , ॐ नम:पार्वती पतये नम:। जैसे जयकारा से गूँजता रहा शिवालय। चकाई प्रखंड में आज अहले सुबह से हीं रुक रुक कर हो रहे बूंदा वाँदी के बीच सावन के तीसरी सोमवारी पर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। ख़ासकर प्रखंड के अति प्राचीन शिव मंदिर ज़ो प्रखंड के पेटार पहड़ी पंचायत अन्तर्गत महेशवरी गांव स्थित शिवालय,रामचंद्रडीह पंचायत के रामचंद्रडीह स्थित शिवालय, एवं चकाई पंचायत के गोला चकाई स्थित शिव मंदिर में अहले सुबह से हीं नर, नारियों, बच्चे, बूढ़े, जवानों द्वारा देवाधिदेव महादेव पर जलार्पण करने के लिए भीड़ उमड़ने लगी। हर हर महादेव, ॐ नम: शिवाय, बबा नगरिया दूर है जाना जरू...