सुल्तानपुर, अप्रैल 15 -- सुलतानपुर। नगर की यातायात व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात पुलिस इंस्पेक्टर राम निरंजन ने सोमवार को शहर के अंदर बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था। यहां तक कि शहर के अदंर आने-जाने वाली रोडवेज बसों का भी मार्ग बदल दिया गया था। यहां तक कि शहर के अंदर ई-रिक्शा संचालन को भी प्रतिबंधित कर दिया गया। इसके बाद भी चोरी छिपे कुछ ई-रिक्शा सड़कों पर फर्राटा भरते नजर आए। सभी रोडवेज बसों को टाटियानगर और अमहट के रास्ते शहर में लाया गया। इससे मरीजों व नागरिकों को काफी परेशान होना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...