अररिया, अप्रैल 7 -- चन्द्रा चौक से निकली शोभायात्रा संकटमोचन मंदिर में हुई शामिल अररिया, निज संवाददाता रामनवमी पर शहर के शिवपुरी चंद्रा चौक स्थित सार्वजनिक बजरंगबली मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। बजरंगबली पूजा कमिटी के सदस्यों की अगुवाई में निकली शोभा यात्रा में रथ पर सवार मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम,सीता और हनुमान की जीवंत झांकी, ढोल नगाड़े के साथ श्रीराम के जय घोष के साथ पूरे शिवपुरी और पूरे अररिया शहर का भ्रमण कर शिवपुरी स्थित बजरंगबली मंदिर पहुंची।।जहां सभी श्रद्धालु के बीच महाभोग प्रसाद खीर और पानी का वितरण किया गया। इसके जुलूस में शामिल लोग संकटमोचन हनुमान मंदिर की शोभायात्रा में शामिल हुए।नगर पार्षद दीपा आनन्द ने बताया कि बड़े ही पारंपरिक तरीके से मंदिर में मानस पाठ और हवन का कार्यक्रम किया जाता है।इसमें काफी संख्या में शिवपुर...