लखीमपुरखीरी, मई 5 -- लखीमपुर। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदि संविदा कर्मचारी संघ ने पावर हाउस, एसी और ईई कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ठेका की नयी कार्रदाई संस्था के मानदेय न मिलने से बिजली संविदा कर्मियों में आक्रोश है। जिले में करीब 1429 बिजली संविदा कर्मी तैनात है। इनमें 40 प्रतिशत कर्मियों की छंटनी करने की तैयारी में है। महज कुछ लोगो को ही मानदेय मिला है। इसको लेकर साथ ही अन्य समस्याओ को लेकर बिजली संविदाकर्मी सोमवार को का कार्यबहिष्कार कर विरोध प्रर्दशन कर ज्ञापन दिया । जिले में हाल ही में बिजली संविदा कर्मियों की ठेकाकंपनी बदली है।इसके चलते करीब तीन माह जनवरी, फरवरी और मार्च माह का मानदेय नही मिल सका है। वहीं बिजली अधिकारी भुगतान होने को लेकर महज कोरे वादे कर रहे है। संविदा बिजली कर्मियों ने बताया कि कुछ जगह लखीमपुर...