सीवान, अप्रैल 29 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर इन दिनों नियमित, क्लोन व स्पेशल ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से नहीं किया जा रहा है। ट्रेनों के संचालन सही नहीं होने से यात्री परेशान नजर आ रहे हैं। सोमवार को भी गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारह घंटे लंबे अंतराल के बाद ही यात्रियों को देवरिया जंक्शन व गोरखपुर जाने के लिए ट्रेन मिल सकी। ट्रेनों का संचालन सही ढंग से नहीं होने के पीछे रेलवे लाइन का विस्तार होना बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को सीवान जंक्शन से गोररखपुर जंक्शन के लिए पहली ट्रेन अहले सुबह 2.15 बजे के करीब बरौनी से चलकर लखनऊ को जाने वाली गाड़ी संख्या 15203 लखनऊ-बरौनी रही। हालांकि, इस बीच रूट के भटनी जंक्शन के लिए ट्रेनों का आवागमन जारी रहा। इसके बाद दोपहर के 2 बजे के...