प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 22 -- प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान और सदस्य प्रतिभा कुशवाहा सोमवार 23 जून को बेल्हा आएंगी। सुबह साढ़े 10 बजे वह पीडब्ल्यूडी गेस्ट पहुंचेंगी। 11:30 बजे जिला कारागार का निरीक्षण और अपरान्ह चार बजे ग्राम पंचायत जरियारी विकास खंड शिवगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। शाम 7:30 बजे निरीक्षण भवन में डीएम, पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक और प्राप्त शिकायतों पर चर्चा करेंगी। मंगलवार सुबह आठ बजे मां बेल्हा देवी का दर्शन पूजन के बाद 10 बजे सुगतानन्द बुद्ध बिहार चिलबिला जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...